आग की चपेट में आने से एक बच्ची की हुई मौत इलाके में पसरा सन्नाटा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


पश्चिम चंपारण:- जिले के मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत पुरूषोत्तमपुर गांव में गुरुवार की शाम आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । वहीं स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका वही मौके पर गोपालपुर थाना भी पहुंची।
बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में तीन घर जलकर खाक हो गए वही इस घटना में तोहिद मियां के 5 वर्षीय पुत्री सफीना खातून की मृत्यु हो गई ।वहीं इस आगलगी की घटना में घर में रखा अनाज नगदी बर्तन सहित अन्य सामानों के साथ दो मवेशी हुई जल कर स्वाहा हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुमार राजीव रंजन और पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की । पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि आगलगी की घटना से एक बच्ची की मृत्यु हो गई है जिसके शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि अग्निकांड के पीड़ितों को तत्काल 9800 रुपया दिया जा रहा है। वही मौत के मामले में मुआवजा के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले की घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से यह आगलगी की घटना हुई है ।

TAGGED:
Share this Article