अपराधियों का तांडव नए साल के दूसरे दिन युवक को गोलीमार हुए फरार

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- नए वर्ष के दूसरे दिन ही अपराधी बेलगाम हो गए और तांडव करते हुए पटना सिटी के इलाके में एक युवक को गोलीमार फरार हो गए।

घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है फिलहाल पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह पूरा मामला पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र के गुलसेहद्री इलाके के पास कब्रिस्थान का है जहां अपराधियों ने युवक को गोलीमार फरार हो गया।

वहीं खाजेकला थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घायल युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र के मौला साहब के बाग के रहने वाले सोनू उर्फ बैगन के रूप में किया है।

दूसरी तरफ पुलिस ने सोनू उर्फ बैगन का अपराधिक इतिहास में रहने की भी बात भी कह रहे हैं सोनू पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुका है ,फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है।

Share this Article