52 बोगियों वाली तेल से भरा हुआ एक बोगी मे लगी आग ,रेलकर्मी और अग्निशमन दस्ता के सहयोग से पाया गया आग पर काबू

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुंगेर:- मुंगेर जिला अंतर्गत मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल देखा गया जब 52 बोगियों वाली तेल से भरा हुआ अप लाइन में वैगन टैंक (btpn wegao) के एक टैंक में आग लग गाया । आग लगता देख प्लेटफार्म पर कार्यरत दो रेल स्टाफ श्रवण कुमार और दया शंकर शर्मा के तत्परता हल्ला कर इस बात की सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के अलावा स्टेशन पे मौजूद रेल अधिकारियों को दिया।
अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए वैगन टैंक को एक नंबर प्लेटफार्म पे रुकवाकर तुरंत स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन यंत्र की मदद और फायर बिग्रेड को बुलवा टैंक में लगे आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान फायर बिग्रेड के चार गाड़ी और एक दर्जन से अधिक संख्या में अग्निशमन के कर्मी मौजूद थे । वहीं टैंक में आग लगता देख तत्काल एक नंबर प्लेट फ्रॉम के एक बड़े भाग को खाली करवाया गया। ताकि किसी अनहोनी की आशंका न बनी रहे। इस दौरान यात्रियों काफी परेशान दिखे तो स्टेशन पे तैनात अधिकारी के साथ साथ आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी यात्रियों के सेफ जगह पे पहुंचाते दिखे ।
इस मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी शिवराज ने बताया की उसे जमालपुर थाना से सूचना मिली थी की तेल रैक में आग लगा गया जिसके बाद वह चार गाड़ी और 12 जवानों के साथ मौके पर पहुंच आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया । उसके बाद उस बोगी को काट अन्य टैंक बोगियों से अलग किया । साथ ही बताया की इस घटना में कोई जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई । वहीं यात्रियों ने बताया की स्टेशन पहुंचने के बाद पता चला की ऑयल टैंक में आग लगा गया है। जिस कारण अभी एक नंबर प्लेटफार्म पर नही जाने दिया जा रहा है। हालांकि समय रहते और रेल स्टाफ और यात्रियों के स्तर्कता ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया । जानकारी के अनुसार वैगन टैंक आरएनआई से पीबीसीपी जा रही थी ।

Share this Article