पटना :-एक बार फिर से तेज रफ्तार का सितम सड़कों पर देखने को मिला है ताजा मामला पटना के मसौढ़ी का है जहां मंगलवार की शाम जहानाबाद से आ रही तेज रफ्तार एक कार तारेगना मठिया पथ के नजदीक डिवाइडर से टकराकर गई वहीं टकराने से गाड़ी गड्ढे में पलट गई।
इस हादसे में कार में सवार दो युवक, एक महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसकी साथ सूचना मसौढ़ी थाने को दी। सूचना पाकर मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकला। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकला। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जिस पर पति-पत्नी, ड्राइवर और दो बच्चे सवार थे। जहानाबाद से पटना की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि तरेगना मठिया पर के नजदीक अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर से टकराते हुए बगल के लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। कार के गड्ढे में पलटते ही कार में सवार लोगों के बीच चित पुकार शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में लोगों ने कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकाल कर पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल होने वालों में सनोज कुमार 21 वर्ष, खुशबू कुमारी 28 वर्ष, राजवीर कुमार 5 वर्ष एवं राजकुमार 6 वर्ष शामिल हैं।