यूट्यूबर को आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा,पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

फुलवारी शरीफ:- पटना पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं किसी भी तरह का सोशल प्लेटफार्म पर अपत्तिंजनक पोस्ट करने वालों पर करवाई कर रही है इसी कड़ी में राजधानी से सटे फुलवारी शरीफ में एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि यूट्यूबर अपने सबस्क्राइबर बढ़ाने के लिए दूसरे धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो बनाता था लेकिन यूट्यूबर को करना यह महंगा पड़ा।
और अपनी गलती के कारण न्यायिक हिरासत में पहुंच गया ।
पुलिस द्वारा पकड़े गए यूट्यूबर का नाम महताब हुसैन है और यह मूलरूप से पालीगंज का रहनेवाला है। फुलवारी शरीफ के इसोपुर के किराए के मकान में रहकर दूसरे धर्म को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो पोस्ट किया करता था ।

इस पूरे मामले को सूचना मिलने के बाद संज्ञान में लेते हुए पटना एसएसपी ने कारवाई का आदेश दिया और तत्काल एक टीम का गठन कर दिया।टीम ने तत्परता से काम करते हुए यूट्यूबर महताब हुसैन को इसोपुर के किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो यूट्यूबर डाटा एंट्री का काम किया करता था लेकिन यूट्यूबर महताब हुसैन के सिर पर यूट्यूब पर वीडियो बनने का धुन सवार हो गया । और वह कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के सोशल मीडिया के पर पोस्ट से किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए
महताब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

Share this Article