भारी मात्रा में  स्मैक के पुरिया के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

बिहटा:-एक तरफ जहां बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून पिछले कई वर्षों से लागू है वहीं शराबबंदी के कारण सूखे नशे का कारोबार में भी काफी इजाफा हुआ है ,इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा  लगातार सूखे नशे के कारोबार करने वाले कारोबारियों पर भी पैनी नजर बनी रहती है और इसी का नतीजा आज देखने को मिला है । जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से स्मैक बरामद किया है, पुलिस ने यह पूरी कारवाई बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास किया है ।
साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक सहित पांच लोगों  को मौके से गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने कारवाई करते हुए जब टेंपो की तलाशी ली  तो पुलिस के भी होश उड़ गए , और देखा कि टेंपो के छत में छुपा कर 550 पुरिया स्मैक को  रखे हुए था। फिलहाल टेंपो को  पुलिस ने जप्त कर लिया है।और  गिरफ्तार स्मैक  कारोबारियों की पहचान अजय कुमार उर्फ छोटू , सौरभ कुमार, राजेश कुमार और कुणाल कुमार के रूप में हुई है सभी दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

इस मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई।जहां बिहटा चौक से चार स्मैक तस्कर और एक नाबालिक को पकड़ा गया है साथ ही एक टेंपो सहित 550 पुरिया स्मैक भी बरामद किया गया है । साथ ही उन्होंने बताया कि यह स्मैक की खेप  आरा से लेकर आ रहे थे और दानापुर जा रहे थे इसी बीच इन सब को धड़ दबोचा गया है।

Share this Article