Gopalaganj से नमो नारायण :- गोपालगंज में अपराधियों का तांडव फिर से देखने को मिल रहा है ताजा मामला गोपालगंज के मीरगंज थाना के हरखौली गांव की है जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियो ने लैब टेक्नीशियन को गोली मार कर बड़े आराम से हथियार लहराते हुए मौके वारदात से नौ दो ग्यारह हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आनन फानन में
ग्रामीणों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं घायल युवक का पहचान राजीव कुमार के रूप में किया गया है जो उचकागांव थाना के भगवानपुर गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार अपने घर भगवानपुर से मीरगंज लैब सेंटर जाने के लिए निकला था जहां हरखौली गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने राजीव कुमार के सिर में गोली मार दी जिससे वह गिर पड़ा ।
मरा हुआ समझ कर अपराधी वह से फरार हो गए,इस घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहा डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया है।
इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि अपरधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गयी है।पुलिस घटनास्थल की जांच की है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।