मुजफ्फरपुर :-बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है गोपाष्टमी का पर्व, आज गोपाष्टमी के अवसर पर मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित गौशाला में पूरे दिन सैकड़ो गायों भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। अहले सुबह से ही भक्त गाय माता की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे है वहीं महिलाओं ने गाय को गुड़,घास और अन्य सामग्री को खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए भक्त ने गाय को पूजन और श्रृंगार किया है साथ ही इस अवसर पर सुबह से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व है।क्योंकि मान्यता है कि गौ माता का पूजन करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भारतीया ने बताया कि गोपाष्टमी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत बड़ा अहमियत है।आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने इसको शुरुआत किया था और इसी दिन से गाय को पालन पोषण करके अपने धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बताया जाता था। आज इसी को लेकर हम सब हिंदू धर्म के लोग पूरा करतेआ रहे हैं।इस गौशाला में पिछले 128 वर्ष से गोपाष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना किया जा है और आज विधिपूर्वक पूजन कर गौ माता को गुड़,घास व रोटी खिलाई जा रही है।