पटना:- रोटरी के विश्व पोलियो दिवस के शुभ अवसर पर तीन स्कूल गांधी आर्य कन्या विद्यालय, जीसस एंड मैरी अकैडमी एवं सर्वोदय इन्फेंट अकैडमी के 300 से अधिक छात्रों ने एक वृहत् पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली में भाग लिया, जो शहर में प्रमुख स्थानों से गुजरा। यह पोलियो जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण आयोजन है। रोटरी क्लब की इस पहल का उद्देश्य पोलियो उन्मूलन की दिशा में वैश्विक प्रयासों को जारी रखना और सुनिश्चित करना था कि पोलियो अतीत की बात बनी रहे।
रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखा कर मुख्य अतिथि: श्री सत्यम सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के तत्वावधान में आयोजित रोटरी के इस अभियान की सफलता पर हमें गर्व है और हम भी अपने स्तर पर दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने के मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस अभियान का उद्देश्य समुदाय को टीकाकरण के महत्व और रोटरी इंटरनेशनल द्वारा वैश्विक स्तर पर पोलियो उन्मूलन की दिशा में की गई प्रगति के बारे में शिक्षित करना था। कार्यक्रम में रैली, स्लोगन, ड्रॉइंग और भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र भी शामिल थे। उन्हें इस मौक़े पर पुरस्कृत किया गया।
इस अभियान में विभिन्न क्लबों के रोटरी सदस्यों के अलावा क्लब के सदस्य काफ़ी संख्या में मौजूद थे। रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के सचिव देवेश नवाड़िया और अध्यक्ष देवराज बल्लभ ने कहा, “गांधी आर्य कन्या स्कूल, मंसूरगंज से शुरू होने वाली इस मेगा रैली में रोटेरियन सदस्य और छात्र ने भाग लेंगे और पोलियो मुक्त दुनिया बनाने के मिशन का समर्थन करते हैं। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष Vijay Yadav, Sanjiv Yadav , Sanjay Sinha , AG Dinesh Bhadani, B N Kapoor, Prakash Kumar एवं सदस्यों में Ram Kumar, Nitin MUKESH, J P jaiswal , Raj Kishor, Md Haque, Sachin kumar, Sumit Chadrvanshi, Vikrant Vishal मौजूद थे।”