आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी के समक्ष चैनपुर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारों, नीतियों एवं सिद्धांतों के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के रोजगार उन्नमुख विकास नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद कैमूर देवलाल पासवान के नेतृत्व में होसिला तिवारी, मंगल तिवारी, राजेश्वर सिंह, सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, जीतेन्द्र पासवान, शिव गौड़, निरंजन पासवान, अनुपम यादव, हरिहर पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की जिसका स्वागत अवनीश पाण्डेय एवं जनार्दन उपाध्यक्ष ने किया।
राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने राजद का टोपी तथा श्री लालू प्रसाद जी के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव एवं श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में लगातार खेत खलिहान में कार्य करने वाले लोग राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अपना विश्वास और समर्थन दे रहे हैं। राजद की पहचान रही है गरीबों, शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार देने तथा उनके साथ होने वाले जुल्म के खिलाफ खड़े होकर न्याय दिलाने की रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो0 कामरान, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद थे।