भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पकड़े गए गांजा की कीमत लाखों में

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- इन दिनों शराब तस्करी के साथ साथ गांजा की तस्करी भी धड़ल्ले से की जा रही है गांजा तस्कर कुरियर वैन से गांजा की खेप को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं , इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को वाहन जांच के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है जहां एक कुरियर वैन से 70 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है साथ ही एक गंजा गांजा तस्कर को भी पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने  यह पूरी कार्रवाई जादोपुर थाना के विशुनपुर बाईपास के समीप किया है, गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम जयराम यादव है जो औरंगाबाद जिले का रहने वाला है।


वहीं इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जादोपुर थाना के द्वारा एक बड़ी कारवाई किया गया है इस कारवाई में  करीब 70 किलो गांजा के साथ एक औरंगाबाद के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने कहा की गांजा की तस्करी सिफेक्स कुरियर के नाम से एक पिकॉआप मे तहखाना बना किया जा रहा  था।गिरफ्तार गांजा तस्कर जयराम से पूछताछ करने पर बताया है कि इस तस्करी में जादोपुर के अलावे अन्य जिले के कई लोग शामिल है।बरामद गांजा की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपये आंकी गयी है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था जिसकी भनक पुलिस को लगातार मिल रही थी और इसी भनक में कारवाई करने पर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

Share this Article