पटना सिटी:- आज महात्मा गाँधी की 155वीं के अवसर पर गाँधी सरोवर मंगल के स्टेडियम में स्थापित मूर्ति पर शहर के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्त्ता नागरिकों के साथ उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करने जब स्थल पर पहुंचे तब बहां से मूर्ति ही गायब मिली।स्टेडियम में खेल रहें खिलाड़ियों से पुछने पर ज्ञात हुआ कि असामाजिक तत्वों ने कुछ महिनों पूर्व उनकी मूर्ति तोड़कर गायब कर दी गई थी।
इस पर सभी ने दुख प्रकट कर उनके स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर शपथ लेकर प्रशासन व सरकार के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से मांग की है कि जल्द से जल्द मूर्ति तोड़कर गायब करने वालो का पता कर गिरफ्तार करे और तत्काल पुन:इसी स्थल पर महात्मा गाँधी की नई मूर्ति स्थापित की जाय अन्यथा बहुत जल्द सभी दल के राजनीतिक कार्यकर्ता संगठित होकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे।
स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर सत्य अहिंसा के प्रतीक महात्मा गाँधी जी को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख पटना जिला सुधार समिति के महासचिव व कांग्रेसी राकेश कपूर,राजद के पूर्व प्रदेश सचिव डाक्टर इकबाल अहमद, शंभू नाथ मेहता,राजेश कुशवाह,अनय मेहता,सुरेश प्रसाद, रामप्रीत पासवान सभी भाकपा माले,फॉरवर्ड ब्लाक के अनिल शर्मा ,बलिराम विश्वकर्मा,छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के मेहर कुमार आजाद व रघुनाथ यादव उपस्थित थें।