शराब तस्कर और पुलिस के मुठभेड़ में एक होमगार्ड का जवान घायल ,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

arun raj
arun raj
3 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- सूबे में  पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में मशगूल है साथ ही शराब तस्कर के हौसले भी बहुत बुलंद है किसी भी समय पुलिस प्रशासन पर हमला कर देते है हालांकि इन हमला करने वाले शराब तस्करों को पकड़कर पुलिस जेल भेजती है फिर भी शराब तस्कर बाज नही आते है और पुलिस प्रशासन पर कभी भी हमला कर देते है इसी कड़ी में फिर से एक बार बेखौफ शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया जिससे एक होमगार्ड के जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना  गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस टीम पर  अहले सुबह शराब तस्करों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।
बताया जाता है शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।  वहीं पुलिस द्वारा जवाबी कारवाई में एक शराब तस्कर को भी गोली है  दोनों घायलों को  इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित, सदर एसडीपीओ  प्रांजल समेत भारी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट में  गए है। वही फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से एक ट्रक शराब लेकर तस्कर बिहार आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगे जिसे पुलिस के द्वारा पीछा करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग शराब तस्करों द्वारा किया जाने लगा ,इस दौरान होमगार्ड जवान बसंत मांझी के पेट में गोली लग गई  और सभी शराब तस्कर मौके वारदात से फरार हो गए। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली की  फरार तस्कर जलालपुर गांव में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की तो अपराधियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में  यूपी का एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश यूपी के कुशीनगर जिले का नवीन अख्तर के रूप में पहचान किया गया है।
शराब तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ में घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी और अपराधी नवीन अख्तर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अलग अलग टीम बनाकर एक ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Share this Article