गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- झाड़फूंक से इलाज करने के बहाने से एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने में आया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने झाड़ फूंक के मटका,काला धागा, लॉन्ग सहित कई समान भी बरामद किया है।पुलिस ने यह कारवाई गोपालगंज जिला के नगर थाना के स्टेशन रोड के समीप एक निजी मेडिकल हाल से किया है।
सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार दिवाकर पांडेय,अनिल पांडेय पश्चिमी चंपारण के रहने वाले है।जबकि विनोद कुमार नगर थाना के विनोद मेडिकल हाल के संचालक है।
इस मामले एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आज सुबह डायल 112 पुलिस के पास एक युवती ने फोन कर सूचना दिया कि कुछलोग उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे है।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कर युवती को बचाया। युवती से पूछताछ करने पर बताया कि उसका तबियत काफी दिनों से खराब था। झाड़ फूंक से युवती का इलाज करने के बहाने नगर थाना के स्टेशन रोड स्थित विनोद मेडिकल हाल के एक रूम में बंद कर उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।गिरफ्तार आरोपी दिवाकर पांडेय और अनिल पांडेय पश्चमी चंपारण के रहने वाले है जबकि एक आरोपी विनोद कुमार नगर थाना के मेडिकल हाल का संचालक है।एसपी ने बताया कि जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया था उस कमरे को सील कर दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम से जांच कराया जा रहा और युवती का मेडिकल कराकर गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। हमारा कोशिश होगा की स्पीडी ट्रायल करा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके।