बासगीत पर्चा बांटने 26 सितंबर को बरारी पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

arun raj
arun raj
2 Min Read

कटिहार:- कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के बीएम कॉलेज में 26 सितंबर को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के आगमन को लेकर तैयारी जोड़ों पर चल रही है, लगातार बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं।आपको बताते चले की सूबे के मुखिया माननीय नीतीश कुमार के बरारी आने का मुख्य प्रयोजन यह है कि,सन् 1971 में आए बाढ़ में जिस भी परिवार का घर जमीन कट गया था,उन सभी विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा बांटना है।बरारी विधायक विजय सिंह निषाद के अथक प्रयास से बिहार में पहली बार विस्थापित परिवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बासगीत पर्चा दिया जाएगा। जिसके लिए बरारी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 7000 परिवारों का चयन किया गया है,जिससे विस्थापित परिवारों में खुशी की लहर है। वही माननीय मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लक्ष्मीपुर पंचायत के रोड स्कूल,नाला,पोखर को व्यवस्थित ढंग से सजाया सावरा जा रहा है। जिसको लेकर जिला के आला अधिकारी लक्ष्मीपुर पंचायत और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था चूस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं।
बताते चले की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से बरारी के लक्ष्मीपुर के बीएम कॉलेज के मैदान में लैंड करेंगे,इसे लेकर बीएम कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाई गई है। लेकिन लगातार दो दिन से भारी बारिश होने की वजह से हेलीपैड के आसपास और कार्यक्रम स्थल के समीप काफी जल जमाव हो गया है। साथ ही हेलीकॉप्टर लैंड करने के समय धूल नहीं उड़े इसको लेकर हेलीपैड पर सीमेंट दिया गया था,जो भारी बारिश होने की वजह से हेलीपैड कई जगह से धस गई है। जिसको लेकर अधिकारी टैंकर से पानी निकासी करवाने में लगे हुए हैं,साथ ही हेलीपैड को फिर से रिपेयर किया जा रहा है। बता दे की अभी भी बारिश रुकी नहीं है,लगातार बारिश हो रही है।

Share this Article