फर्जी जमाबंदी को लेकर सरकारी बाबू और भूमाफियाओं पर  नगर थाना में हुआ प्राथमिकी दर्ज

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से  नामो नारायण मिश्रा:आए दिन चारों तरफ भूमाफियों की खबर सुनने को मिलती है इसी कड़ी में फिर से एक बार ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां  नगर परिषद के बस स्टैंड के जमीन का फर्जी जमाबंदी को लेकर सदर सीओ, कर्मचारी व भूमाफिया पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। यह पूरा मामला गोपालगंज जिला का का है जहां शहर के राजेंद्र बस स्टैंड के जमीन का फर्जी ढंग से जमाबंदी अजय दुबे के नाम से कायम कर दिया गया था।
वहीं  सदर सीओ सरवर जमाल ने 2 सितंबर को ऑनलाइन जमाबंदी कायम किया और   3 सितंबर को लगान जमा हुआ था। मीडिया ने जब बस स्टैंड के जमीन के जमाबंदी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद सदर एसडीओ ने जांच का आदेश दिया था वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी  ने सीओ,सीआई,कर्मचारी व भूमाफिया पर नामजद एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था।
आज बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल दुबे ने नगर थाना में जमीन के जमाबंदी में फर्जीवाड़ा को लेकर सदर सीओ सरवर जमाल, सीआई, कर्मचारी व भूमाफिया अजय दुबे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एसडीएम डॉo प्रदीप कुमार सिंह के जांच के बाद डीएम के द्वार प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके बाद सदर सीओ,सीआई, कर्मचारी व अजय दुबे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

Share this Article