पटना सिटी – दैनिक पंजाब केसरी(बिहार- झारखंड ) के ब्यूरो प्रमुख जयप्रकाश चौधरी की पत्नी शैल देवी- का कैंसर से महावीर कैंसर अस्पताल में कल निधन हो गया।उनके निधन पर कांग्रेस नेता व पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने दुख प्रकट कर पत्रकार की पत्नी के इलाज में सरकार पर ग़ैरजवाबदेही बरतने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार को भी सहायता देने में नकारा साबित हुआ है।जयप्रकाश चौधरी पिछले 30 सालों से पत्रकार हैं। अत्यंत पिछड़े वर्ग से होते हुई उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है ।सरकार समय पर शेल देवी का वेहतर इलाज करवा सकती थी।
राकेश कपूर ने दुख व्यक्त कर कहा कि पत्नी के इलाज में अत्यधिक व्यय होने की वजह से श्री चौधरी बेहतर इलाज के लिए उन्हें बिहार से बाहर ले जाने मेंअसमर्थ थे। जिसकी सूचना अखबारों और सोशल मीडिया और तमाम पत्रकारो के माध्यम से मुख्यमंत्री को लग चुकी थी बाबजूद इसके सरकार ने ध्यान नही दिया।