पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी पटना में फिर से एक बार अपराधियों का तांडव देखने को मिला है सुबह सवेरे बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया है इस घटना के बाद परिजनों,स्थानीय लोग समेत बीजेपी नेता कार्यकताओं में काफी आक्रोश है। और इसी आक्रोश का नजारा पटना सिटी के सड़कों पर देखने को मिला है जहां बीजेपी नेता, कार्यकर्ता, भाकपा माले के कार्यकर्ता ,स्थानीय लोग समेत परिजन सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। यह सड़क जाम पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ मंगल तालाब के पास किया गया है। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के समाने पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।
आपको बताते चलें कि आज अहले सुबह बदमाशों ने पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर स्थित मंगल तालाब के पास बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा को गोली मार दिया था जिससे उनकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया। मृतक मुन्ना शर्मा पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित स्वर्गीय रामदेव महतो के पास के रहने वाले थे।
परिजनों की माने तो मृतक मुन्ना शर्मा का किसी से भी दुश्मनी नहीं था घटना के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गईं है और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला कर अपराधियों को पकड़ने की कवायद में जुट गईं है। इस पूरे मामले पर पटना सिटी डीएसपी टू डॉक्टर गौरव कुमार ने कहा कि मृतक मुन्ना शर्मा अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए सड़क पर आए थे और सड़क किनारे बैठे थे इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचते है और बहुत कम समय में गले में गोली मार कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है और मौके वारदात पर fsl की टीम पहुंचकर अपना काम कर रही है वही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायगा।
अब देखने वाली बात होगी की इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कब तक सुलझाती है।
वहीं सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा की पटना सिटी की पुलिस प्रशासन पंगु हो गया है सिटी के पुलिस की निगाह दूसरी तरफ घूम गया है यहां हत्या, लूट ,छिनतई समेत अन्य अपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है पिछले दिनों आलमगंज थाना क्षेत्र में भी बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे और फिर आज एक बीजेपी नेता की हत्या हो गई है।