गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- पुलिस ने फिर से एक बार बड़ी कारवाई की है पुलिस ने अवैध हथियार के साथ शिकार पर निकले आठ शिकारियों को धर दबोचा है दबोचे गए शिकारियों के पास से पुलिस ने एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। यह सभी शिकारी दियारा इलाके में जानवरों का शिकार करने के लिए जा रहे थे। वहीं पकड़े गए शिकारियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि विशम्भरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि काला मटिहनिया गांव के समीप कुछ युवक हथियार लेकर दियारे इलाके में जानवरों का शिकार करने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। हथियार के साथ शिकार के लिए निकले शिकारियों में जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही गांव के शमशेर आलम, महम्मद मुस्तफा, कौशर अली, सफी आलम और दुर्ग मटिहनिया गांव के सजरे आलम, अजमान हुसैन, राबुल अंसारी और मासूम राजा के रूप में किया गया है।