गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- आखिर क्यों चोर इतने आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं हालंकि घटना घटित हो जाने के बाद पुलिस की नींद खुलती है और आनन फानन में चोरों को पकड़ने की कवायद में जुट जाते है और चोर को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भी भेज देते है लेकिन फिर भी चोर गिरोह के सदस्य ऐसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते है। इसी कड़ी में गोपालगंज जिला में चोरो के हौसले बुलंद हैं।
इन दिनों आम से लेकर खास लोग चोरी की वारदात से परेशान हैं।वहीं चोरों ने जजेज कॉलोनी में चोरो ने 3 जजो के घरों को निशाना बनाया और मोटर, स्ट्रीट लाइट सहित कई सामानो की चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए थे। बताया जाता है कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस कारनामे के बाद जजेज कॉलोनी के पीड़ित ने थाना में लिखित मामला दर्ज करवाया जिसके बाद तुरंत पुलिस मामले को दर्ज करते हुए चोरों को पकड़ने में जुट गई और पुलिस को सफलता भी मिली।
इस मामले में पुलिस ने 2 चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जजेज कॉलोनी में चोरी हुई थी। उसी मामले में 3 शातिर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही चोरी की लाईट व मोटर को बरामद कर लिया गया है।