पटना (कुश मीडिया 24):- आज पूरे देश में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में टीचर डे पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है विधालय, महाविद्यालय ,कोचिंग समेत अन्य संस्थानों में टीचर डे का आयोजन छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। शिक्षक के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है तो आइए हम सब मिलकर शिक्षक का सम्मान करें साथ ही अपने गुरुओं का आदर भी करना सीखें ताकि शिक्षक और छात्र-छात्राओं का समन्वय बना रहे।
बताते चलें कि जिनके याद में यह दिवस मनाया जाता है आज उनका जन्म दिवस है 5 सितंबर, 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी के चित्तूर जिले के तिरूत्तनी ग्राम के एक तेलुगुभाषी ब्राह्मण परिवार में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वह एक महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उन्हीं की याद में हर साल भारत में 5 सितंबर को Teacher’s Day मनाया जाता है।
वहीं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और और दूसरे राष्ट्रपति बने। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।