नवादा (बिहार) :- साइबर अपराध के तहत कंपनी से लोन दिलाने की ठगी करने वाले गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है वहीं पुलिस भी इन गिरोह पर शिकंजा कसती है और उसे पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है इसके बाबजूद भी गिरोह के लोगों द्वारा फ्रोडगिरी का धंधा कम होने का नाम नही ले रहा है इसी कड़ी में
पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां मुद्रा फाइनेंस एवं विभिन्न कंपनी के नाम पर ठगी कर लोन दिलाने के नाम पर 3 साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है।
वही दो युवकों को निरुद्ध किया गया है तो एक शातिर को पुलिस ने धड़ दबोचा है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान रेवरा गांव के रहने वाले सुबोध सिंह के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। इन साइबर अपराधियों के पास से आठ पेज का कस्टमर डाटा शीट, तीन मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। इन सभी साइबर अपराधियों के द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवर स्थित एक बगीचा में बैठकर खड़ी करने का काम लोगों को फोन करके किया जा रहा था ।
इसी की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साइबर अपराधी के कार्रवाई के मामला की जानकारी दी गई है। इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों का कमर तोड़ने का काम भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है। लगातार बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद अब साइबर क्राइम करने वाले लोग जिले छोड़कर दूसरे स्थान जाकर अपना साइबर क्राइम करने के सोच रहे हैं। शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने एसपी के आदेश पर छापामारी करके कार्रवाई की है।