गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:एक कहावत है कि प्रेमी जोड़े एक दूसरे का साथ जिंदगी भर देते हैं लेकिन प्रेमी जोड़े ने इस कहावत को तार तार कर दिया है। हम बात कर रहे हैं गोपालगंज जिला का जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली खिलाने के बहाने घर पर बुलाया ,लेकिन प्रेमिका ने उसे खाने में कुछ मिलाकर खिला दी ।
इस कारनामे के कारण प्रेमी की हालत बिगड़ने लगी जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहा चिकित्सको ने गंभीर स्तिथि को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
यह पूरा मामला नगर थाना के बंजारी गाव का है। वहीं प्रेमी का नाम तेजश्वी शर्मा बताया जा रहा है और वह नगर थाना के बनजारी गाँव निवासी विपिन शर्मा का पुत्र है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी गाँव निवासी 30 वर्षीय तेजश्वी शर्मा को अपने गांव के ही 22 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली चावल खिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और खाना में कुछ मिलाकर खिला दी। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
तबियत बिगड़ता देख प्रेमी युवक ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
इस मामले मे नगर थाना में तैनात एसआई रुचि कुमारी ने बताई की युवक ने बताया की एक लड़की ने उसे अपने घर बुलाया था। उसके साथ कुछ वर्षो से रिलेशन चल रहा है।घर बुलाकर कुछ खिलाई जिसके वजह से उसे उलटी होने लगा।उसके दोस्त के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा युवक का इलाज चल रहा है। बाहरहाल नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जहर खिलाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।