अपराध पर लगेगा लगाम, पुलिस का बढ़ाएंगे मनोबल :- DGP

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- डीजीपी का पद भार संभालते ही एक्शन मोड में दिख रहे है आलोक राज । लगातार विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए  मीटिंग का दौर जारी है इसी कड़ी में आलोक राज मुजफ्फर पुर पहुंचे जहां  उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स का मनोबल ऊंचा करना और अपराध पर नियंत्रण करना उत्साह बढ़ाना हमारी फोर्स की प्राथमिकता में है और इस दिशा में हम लगातार बेहतर कार्य को करेंगे और अपराध पर अंकुश कैसे लगे इसे लेकर संबधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाएंगे।

DGP बनने के बाद आज पहली बार जिला के सरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित अपने पैतृक गांव आलोक राज पहुंचे।जहां ग्रामीण ने उनका भव्य स्वागत किया है।इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव के घर में गए और लोगों से मिले।
वहीं उन्होंने अपने पैतृक गांव गोपालपुर नेऊरा में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर  आशीर्वाद प्राप्त किया है। इसके बाद उन्होंने गांव के मजार पर मत्था टेका।इस दौरान पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ था। करीब एक घंटे से अधिक समय तक DGP डीजीपी आलोक राज अपने घर में रुके और लोगो से बातचीत की।

वहीं आलोक राज अपने गांव से निकलकर सीधा SSP के कार्यालय  पहुंचे ।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस  पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया जहां एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ,DSP वेस्ट अभिषेक आनंद, डीएसपी सरैया कुमार चंदन ,एसडीपीओ टाउन टू विनिता सिन्हा, एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर सहित कई डीएसपी और आला अधिकारी मौजूद रहे।

डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के ही बाद वह पहली बार मुजफ्फरपुर जिला पहुंचे थे और उसके बाद एसएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कि और डीजीपी आलोक राज ने कहा कि हमारा मकसद पुलिस का उत्साह वर्धन और मनोबल को बढ़ाने के लिए आए हैं और इस दिशा में  कार्य योजना बनाई जा रही है ।

वहीं उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के बिंदुओ पर विमर्श को कर बेहतर पुलिसिंग कि कार्य योजना भी बनाई जा रही है, अपराध पर भी नियंत्रण कैसे किया जाए और बेहतर माहौल दिया जाए इस दिशा में कार्य किए जायेंगे।

Share this Article