तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद निषाद ने क्या कहा

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना:- जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए इस  बयान   (जदयू का चरित्र जातीय उन्माद फैलाने का काम है ) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के उस बयान को जानना चाहिए । जब  1990 के कालखंड में उन्होंने कहा था कि ‘‘भूरा बाल साफ करों’’ राजद और लालू प्रसाद बिहार से भूरा बाल तो साफ नहीं कर पाए लेकिन खुद लालू प्रसाद और राजद बिहार के सत्ता से साफ हो गया।

राजद और लालू एवं राबड़ी शासन में 15 वर्षों तक पूरे राज्य में जातीय उन्माद एवं नरसंहार का दौर कायम था। राजद एवं लालू राबड़ी शासन को बिहार की आम जनता ने देखा है। राजद माय समीकरण पर टिकी हुई पार्टी है। तेजस्वी यादव को राजद में सामाजिक वातावरण का निर्माण कर राजद को समरस समाज की पार्टी बनाने की दिशा में आगे बढ़ना उनके लिए चुनौती है?

श्री निषाद ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन में अति पिछड़ा एवं महादलित समुदाय को पंचायत के चुनाव में आरक्षण नहीं दिया। राजद एवं लालू प्रसाद अति पिछड़ा एवं महादलित जातियों को संवैधानिक पदों पर देखना नहीं चाहते हैं। पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद पंचायत चुनाव में अति पिछड़ा एवं महादलित जातियों को आरक्षण नहीं दिया।

जनता दल (यूनाइटेड) के शासन में आने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले बिहार में जातीय उन्माद की समाप्ति की दिशा में कदम उठाते हुए पंचायत एवं नगर निकाय के चुनाव में अति पिछड़ा एवं महादलित जातियों को आरक्षण देकर सामाजिक समरसता क़ायम किया । पंचायतों एवं निकायों के चुनाव में नीतीश सरकार के आरक्षण से समाज के कमजोर वर्गों में नये नेतृत्व का उदय हुआ । पंचायतों एवं निकायों में आरक्षण से नक्सलियों की कमर टूट गई और राज्य में सामाजिक समरसता कायम किया।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता से राज्य के न्यायिक सेवाओं में अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति को आरक्षण बहाल हुआ। आरक्षण से अति पिछड़ा एवं अनुचित जाति के लोग न्याय की कुर्सी पर बैठ कर आम जनता को न्याय प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास की अवधारणा का सूत्रपात कर राज्य में विकास की धारा को आगे बढ़ाया है। पूरे राज्य में श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सामाजिक समरसता क़ायम है।

Share this Article