देश की सुरक्षा में तैनात मेजर की पिटाई बदमशों ने किया

arun raj
arun raj
2 Min Read

मोतीहारी:- एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ  देश की  सुरक्षा के लिए लद्दाख में ड्यूटी करने वाले सेना के मेजर जब अपने घर लौटे तो  उनका सामना असामाजिक तत्वों लोगों के साथ हो गया और इस सामना में मुहल्ले के गुंडों ने मेजर को मार कर हाथ तोड़ दिया ।
इस मामले को  लेकर घायल मेजर ने नगर थाने में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।

बताया जाता है कि मोतिहारीं निवासी मेजर अमित कुमार मिश्रा देश कि सुरक्षा के लिए 0 डिग्री सेल्सियस वाले इलाके  लद्दाख में पदस्थापित है और एक दिन पहले  ही किसी कार्य को लेकर   इमरजेंसी छुट्टी  पर  अपने ससुराल घर नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले में आए थे।

मेजर घर से खाना खाकर दूध लेने और टहलने के ख्याल से अपने ससुर के साथ बाहर निकले थे तभी उनका सामना मुहल्ले के एक टपोरी से हो गया और फिर किसी बात को लेकर विवाद इस कदर हुआ की उस युवक ने मेजर पर हमला कर पिटाई शुरू कर दिया जिसमें मेजर अमित का हाथ टूट गया और मुह में भी चोट लगी है।
साथ ही उसके ससुर के सर पर भी चोट लगी है ।
हालंकि  इस बीच हमला करने वाला युवक को मेजर ने पकड़ लिया और फिर 112  नबर की पुलिस को फोन कर बुलाया तबतक हमलावर युवक के परिजन दुबारा हंगामा कर युवक को छुड़ाकर ले भागे।
फिलहाल मेजर  नगर थाना में पहुंचकर  एक नामजद अभियुक्त विवेक पटेल के अलावे अन्य अज्ञात के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this Article