बाइक सवार महिला और पुरुष ने एक छह माह के बच्चे को चोरी कर हुए फरार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा  :- बाइक सवार दो महिला और एक पुरुष ने 6 माह के बच्चे को चोरी कर फरार हो गए इस दौरान ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है।
यह पूरी घटना विशम्भरपुर थाना के सल्लेपुर गाँव की है। चोरी हुआ बच्चा विशम्भरपुर के सल्लेपुर निवासी बबलू मांझी का पुत्र है।बताया जाता है कि बीते मंगलवार को बबलू मांझी के पत्नी अपने घर पर बच्चे को लेकर खाट पर बैठी थी। तभी बाइक से दो महिला और एक पुरुष आते है जिसके बाद  बाइक सवार एक महिला बबलू मांझी के पत्नी से बोली मुझे शौचालय जाना है।पीड़ित महिला अपने 06 माह के बच्चे को खाट पर लेटाकर शौचालय दिखाने जाती है उसी दौरान बाइक पर सवार एक महिला और एक पुरुष बच्चे को चोरी कर फरार हो जाते है। पीड़ित महिला जब वापस लौटी तो बच्चा खाट पर नही था।शोर करने पर ग्रामीणों ने भाग रही एक महिला को पकड़ लिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची विशम्भरपुर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि विशम्भरपुर थाना में एक मामला सामने में आया है। जहां एक बच्चे को कुछ लोग उठाकर ले जा रहे थे। पुलिस के संज्ञान में आते ही एक महिला को हिरासत में लिया गया है। उसके निशानदेही पर कुछ और लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा। बहरहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करती है।

Share this Article