मुजफ्फरपुर:- पुलिस ने अपहरण किए गए पीड़ित व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करा लिया है साथ ही अपरहरणा करने वाले दो शातिरों को भी गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र का है जहां बोचहा निवासी हरेंद्र सहनी का SKMCH ओवर ब्रिज के पास से बदमाशों ने अपहरण कर लिया था । और उसकी पत्नी से फिरौती की मांग की , जिसके बाद इस मामले को लेकर पीड़िता की पत्नी ने थाना में मामला दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही पुलिस चौकनी हो गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया,टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से काम करते हुए अपहरण हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा। पकड़े गए अपहरणकर्ता की पहचाना विक्रम कुमार और शंभू कुमार राय के रूप में।किया गया है साथ ही किडनैपिंग में।इस्तेमाल किए गाड़ी को भी जप्त किया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा SDPO टाउन टू विनीत सिन्हा किया है उन्होंने बताया कि शराब माफिया के द्वारा एक व्यक्ति की किडनैपिंग किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अपहरण के शिकार पीड़ित को महज कुछ घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शराब के धंधेबाज है।और उनकी शराब पुलिस के द्वारा जप्त की गई थी।
इस दौरान पुलिस ने पीड़ित के पत्नी से मांगी गई फिरौती के 2 लाख रुपए भी जब्त कर लिए।पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेजा जाने की कवायद में जुटी हुई है। दोनो ही आरोपी को थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप पकड़ा गया है और दोनो फिरौती की रकम के पहले किस्त 2 लाख रुपए लेने के लिए पहुंचे हुए थे। दोनो का अन्य आपराधिक घटना में शामिल होने की जानकारी जुटाई जा रही है।