अरवल:- आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज पूरा भारत बंद है जगह जगह पर आगजनी के साथ साथ सड़क जाम कर विरोध किया जा रहा है तो कहीं ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है
इसी कड़ी में अरवल स्थित भगत सिंह चौक के समीप बंद समर्थकों द्वारा भारत बंद को सफल बनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया| इस मौके पर माले विधायक महानंद सिंह ,बसपा नेता मनोज यादव ,राजद नेता घनश्याम वर्मा, सुरेश यादव ,माले नेता जितेंद्र यादव , उमेश पासवान सहित कई दल के नेता शामिल हुए|
इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्सों में भी भारत बंद का असर देखा गया ,सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
|भारत बंद को देखते हुए अरवल जिले के सभी महत्वपूर्ण, बस स्टैंडों, ऑटो स्टैंडों, प्रमुख मार्गों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।