विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालो की खैर नहीं,होगी सख्त कार्रवाई- एसपी

arun raj
arun raj
2 Min Read


गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- आप भी विदेश जाने को सोच रहे है किसी एजेंट के माध्यम से तो हो जाए सावधान ,थोड़ा सावधानी पूर्वक उठाए कदम नहीं तो आप भी हो सकते है ठगी का शिकार। ताजा मामला गोपालगंज जिला का जहां विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी कर लिया गया, इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित व्यक्ति जनता दरबार में पहुंचा और अपनी व्यथा अधिकारियों को सुनाया।

पीड़ित की व्यथा सुनने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जनता दरबार के दौरान श्रीपुर थाना क्षेत्र के नैतिक कुमार ने एसपी को बताया कि विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। अब पैसा व पासपोर्ट देने से भी इंकार किया जा रहा है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल श्रीपुर थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं  गोपालगंज पुलिस  विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह नकेल कसने की तैयारी  शुरू कर दिया फर्जी तरीके से काम कर रहे एजेंटों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुट गई  है।
फिलहाल देखना होगा की पुलिस को इस मामले में कब तक सफलता हाथ लगती है।

Share this Article