रविशंकर प्रसाद ने किया गंगा में बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- पटना साहिब सांसद एव पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गंगा के घाटों का निरीक्षण किया। पिछले कुछ दिनो में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है जिसके कारण पटना के कई घाट डूब चुके है या डूबने के करीब है। लगातार का मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या भी लगातार आ रही थी। इसी क्रम में श्री रविशंकर प्रसाद ने तत्काल नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन और पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर से त्वरित बात की। श्री प्रसाद ने कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआ, पाटलिपुत्र, अशोक नगर आदि क्षेत्रों के बारे में विशेष टिपण्णी की साथ ही श्री प्रसाद ने दीघा के पाटीलपुल से एनआईटी कॉलेज घाट तक का निरीक्षण किया। वहां स्थानीय जनता एवम कार्यकर्ताओं से बात चीत कर वहां की स्थिति को समझा।


श्री प्रसाद ने वहां उपस्थित पदाधिकारियों के आदेश दिया की इन घाटों पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो साथ ही घाट के निकट रहने वाले स्थानियों जनता की चिंता का ध्यान रखा जाए एवम् गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें।


इस मौके पर श्री प्रसाद के साथ आपदा प्रबंधन के एडीएम डीपी शाही, पटना सदर के सीओ रजनीकांत कुमार एवंम जल संसाधन विभाग के एग्जेक्युटिव इंजीनियर शिशिर कुमार, आदि तथा भाजपा पटना महानगर के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे |

TAGGED:
Share this Article