कोलकाता में हुए कांड को लेकर सड़को पर उतरे IMA, सरकार को किया आगाह

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर :- पिछले दिनों कोलकाता में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर सरकार से करवाई और चिकित्सक को पूरी सुरक्षा पर नीति बनाए जाने की मांग को लेकर मुजफ्फर में देर शाम IMA के बैनर तले डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया ।सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष चिकित्सक द्वारा निकाला गया था यह मार्च ।
वहीं कोलकाता में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा अब तक की कारवाई से हम चिकित्सक नहीं हैं खुश।

कोलकाता में इंटर्न महिला डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान में हुई घटना को लेकर देश भर के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक का विरोध प्रदर्शन जारी है।वही देश भर में चिकित्सक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अब सड़को पर उतरे हुए है और मामले में शख्त करवाई की मांग कर रहे हैं।
शहर में आज IMA के बैनर तले चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला और कहा हमारी और आम आदमी की सुरक्षा की मिले पूरी गारंटी, वरना आगे प्रोटेस्ट करने पर हम सब होंगे विवश। वहीं विरोध कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि  यह समय एक जुट होकर लड़ाई लड़ने की है।

वहीं महिला चिकित्सक डॉ श्रुति बंका ने कहा कि कोलकाता में हुई महिला चिकित्सक के साथ में हुई घटना बेहद ही शर्मनाक है।यह घटना कोई चिकित्सक का नहीं बल्कि एक लड़की महिला के साथ हुआ है और इस घटना ने दिल्ली की निर्भया कांड को एक बार फिर से ताजा कर दिया है। जिस तरह से तब पूरा देश एक जुट होकर लड़ाई लड़ा था अब फिर से वक्त आ गया है कि सभी मिलकर लड़ाई लड़े।यह घटना के लिए दुनिया में भारत की क्षवि खराब हुई है और इसके लिए सरकार को आगे आकर शख्त कदम उठाए। अगर सरकार हमारी मांग और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती है तो हम आगे की रास्ते को अपनाने के लिए विवश होंगे।

वही दूसरी तरफ  वरीय चिकित्सक और IMA के पूर्व प्रेसडिंड  जी के ठाकुर ने कहा कोलकाता की घटना की जितनी भी निंदा किया गया वह कम है। सरकार अगर इस गंभीर मामले में आगे की करवाई नहीं करती तो हम अपनी लड़ाई को और भी मजबूती से आगे करेंगे और इसमें आम आदमी को भी आगे आना चाहिए ताकि देश इस पीड़ा की घड़ी में एक जुटता दिखाये।

Share this Article