जहानाबाद :- पवित्र सावन मास के चौथे सोमवारी को लेकर सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले भक्तों का जनसैलाब पहुंच रहा है वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस प्रशासन की भी तैनाती की गई है हालांकि इसके बाबजूद भी घटना दुर्घटना हो जाती है ।
इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से निकलकर आ रही है जहां जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ (बराबर पहाड़ )स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद धक्का मुक्की की स्थिति बन गई जिससे मंदिर के समीप भगदड़ मच गया।
भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए । जिन्हें प्रशासन के रेफरल अस्पताल एवं जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अलंकृता पांडे, एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत कई वरीय अधिकारी वाणावर पहाड़ पहुंचकर कैंप किए हुए है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
वहीं डीएम एवं एसपी रेफरल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलकर हाल-चाल जाना है साथ ही डीएम एवं एसपी ने बताया कि ऊपर में दुकानदार एवं कुछ श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर धक्का मुक्की हुई थी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और यह घटना घटी है ।फिलहाल घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है एवं दोषियों चिन्हित कर करवाई की जाएगी घटना में शामिल दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया है ।
जिलाधिकारी ने भगदड़ में साथ लोगों को मृत्यु की पुष्टि की है।