पटना:- सूबे में हत्या,लूट,चोरी, डकैती जैसी संगीन अपराध को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है वहीं पुलिस इन अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक हत्या मामले का खुलासा किया है और इस मामले में दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है।
बताते चले की पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से एक ऑटो चालक मनोज कुमार के मिसिंग के बाद हत्या कर दिया गया था इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि मनोज कुमार की मां के द्वारा 2 अगस्त 2024 को मिसिंग का मामला चौक थाना में दर्ज कराया गया था ۔सीमा देवी ने बताया था कि उनके बेटे मनोज कुमार हवा हवाई ई रिक्शा चलाते हैं 31 जुलाई 24 की रात से गायव है ۔पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
अनुसंधान के क्रम में 3 अगस्त 2024 को पुलिस को जानकारी मिली की एक लावारिस डेड बॉडी दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा फतेहपुर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है ,इसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त 2024 को परिजनों को जानकारी दी ۔परिजनों ने मृतक के डेड बॉडी पर टैटू से मनोज कुमार की पहचान कर लिया।۔सिटी एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने FSL की टीम और सीसीटीवी कैमरे की जाँच करने के बाद हत्या में शामिल अभियुक्तों को पकड़ा गया है ۔कन्हैया पोद्दार बेगूसराय के रहने वाले हैं ۔जबकि संतोष कुमार नालंदा जिले के रहने वाले हैं वर्तमान में ये दोनों मालसलामी थाना इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे ۔۔दोनों से पूछताछ में जानकारी मिली कि हवा हवाई गाड़ी चलवाने के लिए ₹300 रोज लेते थे ۔रुपए के लेनदेन के विवाद में ही मनोज की हत्या की गई है दोनों अभियुक्तों ने मनोज हत्याकांड का गुनाह कबूल लिया है ۔हवा हवाई गाड़ी जप्त की गई है हत्याकांड के लिए मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है ।