शेखपुरा:- अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा कथित गैंग रेप किए जाने के ममाले में इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एक अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,पीड़िता की मां की शिकायत पर प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि इस मामले में डीह कुसुम्भा गांव के युवक राहुल कुमार, शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर मुहल्ले के रौशन कुमार तथा मुख्य आरोपी राहुल कुमार के ननिहाल परिवार के दो लोगो ज्योति यादव और सन्नी कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।मामले के मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरिहिंडा से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार राहुल कुमार तेलडीह गांव के चौकीदार का नाती है।
बताते चले की पिछले दिनों एक किशोरी से गंदा काम करने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे और इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गए थे जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।