नालंदा:- अपराधियों के हौसले बुलंद है कभी भी कोई घटना को अंजाम दे डालते है इसी कड़ी में फिर से एक बार एक युवक ने एक युवती को गोली मार दिया इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है यह पूरा मामला नालंदा जिला का है जहां दिन के उजाले में एक युवती के सीने में गोली मार दिया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा गोली मारने वाले युवक को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के सामने वेरहमी से पिटाई कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने ग्रामीणों के भीड़ से किसी भी तरह युवक को छुड़ाया , जहां पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।
दूसरी तरफ गोली लगने से जख़्मी हुई युवती को परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया ।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख़्मी युवती परबलपुर थाना क्षेत्र के पीलिच्छ गांव निवासी विनोद राउत की 18 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी है। परिवार के लोगों ने बताया कि प्रीति कुमारी घर मे ही कोचिंग क्लास चला रही थी। उसी दौरान एक युवक आया और प्रीति को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद बगल के गैस गोदाम में छिप गया जहाँ ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले पर हिलसा डीएसपी गोपाल प्रसाद ने बताया कि युवक को भीड़ से निकाला गया है वहीं उपद्रवियों को चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा,तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का आ रहा है। मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।