एक युवती के साथ चौकीदार का नाती   और एक अन्य युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस प्रशासन जांच में जुटी

arun raj
arun raj
2 Min Read

शेखपुरा :- इस वक्त की बड़ी खबर शेखपुरा से आ रही है जहां अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दरसल युवती के साथ डीह कोसुम्भा थाना में तैनात चौकीदार का नाती राहुल कुमार और एक अन्य युवक रौशन कुमार ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. वही इस पुरे घटना का जांच करने डीएसपी और महिला थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया।  वहीं घटना के बाद एसपी ने पुरे मामले को   गंभीरता से लिया है आगे करवाई में जुट गए है ।
इस मामले को लेकर  एसपी बलिराम चौधरी ने बताया है की दुष्कर्म की घटना सही पाई गई है आरोपी के  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बहरहाल युवती से दुष्कर्म के बाद पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है वही एसपी ने दो युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात बताई है।
अब देखना होगा कि किस तरह से इस पूरे मामले की गुत्थी पुलिस प्रशासन सुलझाती है और पीड़िता को न्याय दिलाती है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को कब तक पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है।

Share this Article