पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ के पास हुंडई के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग दर्जनों लग्जरी गाड़ी जलकर हुई खाक

arun raj
arun raj
2 Min Read

दानापुर से पशुपति नाथ:- पटना के दानापुर स्थित  सगुना मोड़ के पास हुंडई  कंपनी के सर्विस सेंटर में अचानक भयानक आग लग गई।आग इतना भयावह था कि देखते-देखते सर्विस सेंटर में रखे दर्जनों गाड़ियां आग में जलकर  खाक हो गया ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहूचकर पहुंची जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं इस आगलगी के कारण आसपास घरों को खाली कराया गया है। आग कैसे लगी यह अभी तक पाता नहीं चल पाया है, लेकिन  शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने  की संभावना जताई जा रही है।

इस अगलगी की घटना मे  कई लागजारी गाड़ियां जलकर खाक हो गई है जिसमे करोड़ों का नुकसान  बताया जा रहा है घटना के संबंध में जिला फायर ऑफिसर पटना मनोज कुमार नट ने  बताया की दानापुर के सगुना मोड़ के पास हुंडई के वर्कशॉप में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई इस घटना में  लगभग 20 से 25 गाड़ियां जल कर खाक हो  गई है  आग पर काबू पाने के लिए फायर की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है आग को बुझाने में हर तकनीकी का प्रयोग किया गया है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है ।

TAGGED:
Share this Article