पटना:- पटना सिटी के रामेश्वर दास पन्नालाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ बुधवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर आरके सिंह से शिकायत की। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के द्वारा छात्राओं से कई तरह के अवैध वसूली किए जा रहे हैं। छात्राओं के बात को गंभीरता से सुनने के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर आरके सिंह ने रामेश्वर दास पन्नालाल महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ0 पूनम को फोन पर जमकर क्लास लगाई है।
उन्होंने डॉक्टर पूनम को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर छात्राओं से किसी तरह की पैसे की वसूली की जाती है तो वह गैर कानूनी होगा। कॉलेज इसके बावजूद भी अगर उनकी बात को नहीं मानता है तो इसके खिलाफ सख्त और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
आगे उन्होंने फोन पर ही प्रिंसिपल को यह बताया है कि अगर कॉलेज के पास फंड नहीं है तो वह कॉलेज तत्काल बंद कर दें। लेकिन छात्रों से किसी भी तरह का अवैध वसूली वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बताते चलें कि अपनी कई मांगों को लेकर सोमवार को कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया था।प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन पर तानाशाह रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया था। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी चीज के कागजात या फॉर्म भरने के नाम पर छात्राओं से अवैध रूप से वसूली की जाती है।