शिव भक्तों में महाकाल लिखा गेरुआ वस्त्र का बढ़ा क्रेज

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:-सावन माह में भगवान शिव के भक्त में गेरुआ रंग की वस्त्र का क्रेज रहता है और इसको लेकर उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूतापट्टी में होता है करोड़ो रुपए के टर्न ओवर का कारोबार। शिव के भक्त में इसे लेकर न सिर्फ खूब उत्साह रहता है बल्कि नए ट्रेंड के हिसाब से नया डिजाइन भी श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है।इसे  लेकर कपड़ा मंडी के व्यापारी ने किया है विशेष तैयारी।

सावन माह के पर्व में जलाभिषेक  करने वाले भक्तो में आस्था के साथ साथ  गेरुआ रंग के वस्त्र का क्रेज खूब रहता है। और प्रति वर्ष भक्तो की संख्या में इजाफा और गेरुआ रंग की कपड़े की डिमांड रहता है और  भक्त गेरूआ रंग के कपड़े की  खूब खरीदारी करते है । उत्तर बिहार की सुप्रसिद्ध कपड़ा मंडी सूतापट्टी में सावन मास के मौके पर गेरूआ रंग के कपड़े सहित  कई रंग के वस्त्र की  मांग हो रही है। यह मांग स्थानीय के साथ साथ ही पूर्वी चंपारण मधुबनी दरभंगा शिवहर सीतामढ़ी वैशाली और नेपाल से लोग खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं।इसे लेकर व्यापारी ने भी विशेष रूप में प्रबंध किया है।

स्थानीय व्यापारी शिवम बताते हैं कि देवों के देव महादेव शिव का माह हो और गेरुआ रंग के वस्त्र की चर्चा नही हो यह संभव ही नहीं है। बीते दो साल से लगातार भक्तो में खास उत्साह देखने को मिल रहा है और गेरुआ रंग की वस्त्र और महाकाल लिखा हुआ कपड़े की मांग है।जिसमे टी शर्ट पैंट गमछा और बोल बम लिखा हुआ झोला भी शामिल है।इसके साथ ही लोग अब काला रंग और पीला रंग की भी मांग करते हैं जिसको लेकर हमलोग ने पूरी तैयारी किया है और मांग को देखते हुए ज्यादा स्टॉक किया है ताकि भक्तों को किसी भी तरह से लौटना नही पड़े।

वही व्यापारी उज्जवल कुमार बताते हैं कि इस बार हमलोग ने भी विशेष तैयारी किया है और यही वजह है कि इस बार भक्तो के लिए विशेष ध्यान दिया है और कोई भी भक्त अब अपनी पसंद से इन गेरुआ रंग की वस्त्र ले सकेंगे।इस बार अलग अलग डिजाइन के साथ कई अन्य रंग की कपड़े की डिमांड को पूरा किया गया है।

Share this Article