मुकेश सहनी के पिता की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण :-  शांभवी चौधरी

arun raj
arun raj
3 Min Read

शेखपुरा:-समस्तीपुर के नवनिर्वाचित सांसद और लोजपा रामविलास की नेत्री शांभवी चौधरी ने बिहार के विकास को गति देने के लिए राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को  दुहराया है। राज्य कि सबसे युवा सांसद ने महिला और युवाओ के खास प्रतिनिधित्व के साथ बिहार को विकास के मार्ग पर और आगे ले जाने का दावा किया। उन्होंने यहां मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी अनुरोध उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के अपने पहले भाषण में भी किया है। उन्होंने दोहराया कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश सहित अन्य सभी मामलों में तेजी से विकास कर रहा है। लेकिन विशेष राज्य के दर्जा मिलने पर यह विकास की गति और तेज होगी। हालांकि उन्होंने बताया कि योजना आयोग के समय में विशेष राज्य के दर्जा देने का प्रावधान था। लेकिन अब उसके स्थान पर नीति आयोग द्वारा भी इस प्रकार की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होने बताया कि उनके पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी राज्य के तेज़ी से विकास को लेकर यह मांग विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उठाई है। उन्होने बताया कि बिहार में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। लोगो को सभी सरकारी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने विकाससील पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में शामिल अपराधियों को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके पूर्व लखीसराय के रास्ते यहां पहुंचने पर उनका जिले में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ  पति साइन कुणाल भी थे। यहाँ पहुचने पर वे जिला में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। पार्टी के सभी प्र्कोष्ठों के जिला, प्रखण्ड और पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर पार्टी के सगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होने सभी पार्टी कार्यकर्ताओ को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने की अपील  की। आगामी विधानसभा में एनडीए के सरकार के गठन में पूरे मनोयोग से लग जाने के टिप्पस कार्यकर्ताओ को दिया। यहां पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया।

TAGGED:
Share this Article