दानापुर से पशुपति नाथ :- राजधानी पटना के दीघा थाना अंतर्गत कल शाम हुए गोलीबारी की घटना के विरोध में मृतक के परिजन और घायल राजू के परिवार वाले समेत स्थानीय लोगों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटा फैक्ट्री के सामने आगजनी और जाम कर आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ,वहीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इस आगजनी की घटना से घंटो यातायात बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना,राजीव नगर थाना समेत रैफ के जवान मौके पर पहुंचे जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने बुझने में लग गए लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
इस बात की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीपीओ 2 लॉ इन ऑर्डर दिनेश कुमार पांडे पहुंचे जहां लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया।
जाम हटाने के बाद डीएसपी ने मृतक विकास के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिया ।
वही इस मामले में उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। हालंकि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया है।
वहीं मृतक के मित्र नंदन कुशवाहा ने बताया कि हम लोग कार्रवाई की मांग किए सही अपराधी के जल्द से जल्द पकड़ा , नहीं तो फिर हमलोग उग्र प्रदर्शन करेंगे और सड़क जाम करेंगे पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।।
बताते चलें कि बुधवार कि शाम रवि गोप के भाई राजू और उसके दोस्त विकाश पर अज्ञात हमलावरो ने रामजी चक के बाटा फैक्ट्री के मुख्य गेट पर कई गोलिया बरसाई थी जिसमे विकास ने घटनास्थल पर भी अपना दम तोड़ दिया था और राजू को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के जंग जूझ रहा है