पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

arun raj
arun raj
3 Min Read

बाइक चोरी की घटना से जहां आम लोग परेशान है वहीं पुलिस प्रशासन भी बाइक चोरी की घटना से परेशान है इसे लेकर लगातार पुलिस बाइक चोरी करने वाले चोरों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है इसके बाबजूद भी बाइक चोर बाज नहीं आते है ।

वहीं मुजफ्फरपुर जिला में भी लगातार बाइक की हो रही  चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है ऐसे में पुलिस बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है और इस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को चोरी किए हुए आधा दर्जन बाइक और बाइक के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कारवाई कांटी थाना पुलिस द्वारा किया गया है

दरअसल इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा को लेकर सक्रिय हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान तेज कर दी गई है।इसी दौरान में कांटी थाना की पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने करवाई करते हुए एक गिरोह को पकड़ा जिसके पास से आधा दर्जन बाइक और बाइक के काटे गए पार्ट्स को बरामद किया गया है। पूछताछ में बताया की यह गिरोह लोगो की बाइक को चोरी कर अलग अलग लोकेशन पर छिपा देता था फिर उसके पार्ट्स को अलग कर दूसरे को बेच देता था। कांटी थाना की पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र में रेड करके 5 शातिर को पकड़ा है जिसके पास से अलग अलग कंपनी की कुल 7 बाइक बरामद किया है।इस दौरान में पुलिस ने बाइक की चेसिस इंजन और अन्य पार्ट्स जिसको अलग किया गया था को जब्त किया गया है।वही पकड़े गए शातिर में करण कुमार छपरा मनोरथ थाना कांटी जिला मुजफ्फरपु मो० मंजुर सोति भेड़ियाही थाना पानापुर करियात जिला मुजफ्फरपुर मो समशेर पिता बकटपुर कांटी मुनीलाल पण्डीत झिटकाहीं मधुबन थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर और अमन कुमार गांव मुबारकपुर थाना पानापुर करियात जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

पूरे मामले में SHO कांटी सुधाकर पांडेय ने बताया की बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने गिरोह के खिलाफ करवाई तेज किया है। इसी दौरान में गिरोह के आधा दर्जन सदस्य को पकड़ा गया है।पकड़े गए सभी आरोपी पूर्व से वंचित रहे हैं बाइक की चोरी करने वाले है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है।सभी से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।और इस गिरोह के अन्य सदस्य के खिलाफ में करवाई किया जा रहा है।

Share this Article