पटना:- राजनीतिक गलियारों में बातों की उठा पटक होती रहती है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने बातों से पलट गए है, आपको बताते चले की 21 माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ा राजद के साथ बिहार में सरकार बनाए थे इस समय सदन में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के लिए प्रतिज्ञा करते हुए माथे पर पगड़ी बांध लिया था। और उन्होंने कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटा नहीं देंगे तब तक यह पगड़ी नहीं उतारेंगे।
इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधान परिषद में सम्राट चौधरी से सवाल पूछा था उसे वक्त भी सम्राट चौधरी ने विधान परिषद में यही बात कही थी ।
हालांकि 21 महीने बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बना ली है । जिसके बाद सम्राट चौधरी के पगड़ी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। सम्राट चौधरी ने घोषणा की थी कि अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन करके वही मुंडन कराएंगे
अब सम्राट चौधरी आज पटना से अयोध्या के लिए रवाना होंगे , अयोध्या जाने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने बयानों से पलटी मारते हुए कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के बाद पगड़ी खोलेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ छोड़ा कर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दिया था उसके बाद फिर से बीजेपी के साथ आए और फिर मुख्यमंत्री बने जिसका हमने स्वागत किया था हमारा प्रतिज्ञा पूरा हुआ हम अब रामलाल के दरबार में जाकर कल पगड़ी हटाएंगे।
वहीं एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाएंगे ,इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी लोगों के सहमति के बाद आने वाले राज्यसभा के चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा।