मुजफ्फरपुर :-मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है शटर काट कर चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है,पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने पुलिस ने चोरी किए गए सामग्री समेत शटर काटने वाले औजार को भी बरामद किया है।
बताया जाता है शातिर गिरोह के सदस्य मॉल और बड़े प्रतिष्ठानों का रेकी कर टारगेट कर घटना को अंजाम दिया करते थे।पकड़े गए सभी आरोपी पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले हैं।
बताते चलें कि बीते 23 जून को शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़े कपड़े की शॉप को चोर गिरोह के द्वारा निशाना बनाया गया था।
और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी और वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया था।टीम ने अनुसंधान करना शुरू किया और इस मामले में गिरोह के तीन लोगों को धर दबोचा।
इस पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस वार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिरों में एक मास्टरमाइंड राजन उर्फ टकला भी शामिल है। गुप्त सूचना मिल रही थी कि फिर से गिरोह के लोग घटना को अंजाम देने वाले थे जहां पुलिस ने मौके वारदात से गिरोह के मास्टर माइंड टकला उर्फ कृष्णा राम समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है , मास्टर माइंड टकला के ऊपर में दिल्ली सहित कई अन्य जगहों पर बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ अन्य वारदात करने के मामले दर्ज हैं। और यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रुपए के कपड़े के बंडल को बरामद किया है साथ ही दुकान और बड़े शॉप के ताला को तोड़ने वाले औजार भी बरामद किए गए है।