20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिन के उजाले में  कर्मचारी को मारी गोली

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूबे में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है बेखौफ होकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है इसी कड़ी में  गोपालगंज  जिला में भी बेखौफ बदमाशों ने 20 लाख  रुपए के रंगदारी नही देने पर एक पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी  को  गोलीमार कर फरार हो गए।
गोली लगने से कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो  गई यह पूरी घटना बरौली थाना के पिपरहिया गांव की है। मृतक का नाम गुड्डू कुमार है यह पश्चमी चंपारण के लौकरिया गाव का रहने वाला था।इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हालांकि  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
बरौली थाना के पिपरहिया गांव में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले इमराम हसन के भाई के मुताबिक  सीवान के कुख्यात फरहान अली ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियो ने बीते 12 जून को भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था  इसके खिलाफ बरौली थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था।
लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया। आज सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियो ने गुड्डू कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी।
वही इस मामले सिधवलिया एसडीपीयो अभय कुमार रंजन ने बताया कि आज सुबह एक पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी को अपराधियो के द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दिया है। सीवान के कुख्यात फरहान अली पर हत्या का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this Article