पांच पशु तस्कर को 95 मवेशियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस द्वारा पशु तस्करों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है वहीं पशु तस्करों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा जाता है फिर भी पशु तस्कर पशु के तस्करी करने से बाज नहीं आते है ।
इसी कड़ी में फिर से गोपालगंज पुलिस को एक और सफलता मिली है पशु तस्करी के लिए ले जा रहे एक कंटेनर पर 95 मवेशियों के साथ पांच पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया  है।
इस पूरे मामले का खुलासा  प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार ने किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह कारवाई  थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के समीप किया है।गिरफ्तार पशु तस्कर मोहम्मद एकबाल और साहिल यूपी के रहने वाले है। जबकि शैलेन्द्र गिरी,सिवान,महम्मद फिरोज मुजफ्फरपुर और सफीक अख्तर गया के रहने वाले है।
वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार करवाई कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थावे बस स्टैंड के समीप से कंटेर पर लदे 95 पशुओं के साथ 5 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।सभी पशु सिवान से बांग्लादेश भेजा जा रहा था।बरामद पशुओं की कीमत करीब करोड़ो रूपये आंकी गयी है।

Share this Article