पटना सिटी से अरुण कुमार:-इस वक्त की एक बड़ी खबर पटना सिटी से निकाल कर आ रही जहां स्कूली छात्र नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गए घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां एसडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए छात्र को गंगा नदी से निकाला जिसे तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है।
यह पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट का है जहां स्कूली छात्र स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोस्तों के साथ कंगन घाट घूमने पहुंचा और चार दोस्त
गंगा नदी में स्नान करने लगे ।
इस दौरान चारों छात्र डूबने लगे जहां तीन छात्र को स्थानीय लोगों ने बचा लिया वहीं एक छात्र गहरे पानी में जाने से डूब गया।
वहीं पुलिस ने डूबने वाले की पहचान मारवाड़ी स्कूल में दसवीं की पढ़ाई करने वाला छात्र दीपक कुमार रूप में किया है जो मेंहदीगंज थाना क्षेत्र रानीपुर का रहने वाला है।