वोट की ताक़त का इस्तेमाल भारत को मज़बूत बनाने के लिए मोदी के पक्ष में करें – रविशंकर

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना :- पटना साहिब के निवर्तमान सांसद राजग प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज संपतचक में रोड शो कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। रोड शो का आरंभ जगनपुरा मोड़ के समीप ब्रह्मपुरा मंदिर से शाहपुर मोड़ भोगीपुर सदल्लिचक चिपुरा तारनपुर सोना गोपालपुर ,संपतचक बाज़ार चकबैरिया कर्णपूरा में जाकर समापन हुआ । इस रोड शो में एनडीए घटक दल जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, बाल्मिकी सिंह, सतीश मुखिया एवम रंभू सिंह सहित तमाम पंचायतों के मुखिया तथा स्थानीय नेता मौजूद थे। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते में लोगों ने जगह जगह पर रविशंकर प्रसाद का स्वागत फूल – माला से किया और उन्हें भरपूर मतदान कर जीत के प्रति आश्वस्त किया। कई जगहों पर महिलाओं ने रविशंकर प्रसाद का अभिनंदन किया साथ ही वृद्ध लोगो ने भी अपना आशीर्वाद और समर्थन देने का वायदा किया। ग्रामीणों ने श्री प्रसाद के द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति आभार जताया तथा एक बार फिर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाने का संकल्प दोहराया ।
अपार जन समर्थन तथा रोड शो में उमड़ी भीड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अभिभूत कर दिया, अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने कहा की देश में अब दो चरणों का चुनाव शेष है और 88 सीटों पर मतदान होना बाक़ी है, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत की ओर इशारा कर रहे है और देश में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनती हुई स्पष्ट दिख रही है । रविशंकर प्रसाद ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की अपने वोट की ताक़त का सही इस्तेमाल आगामी एक जून को नरेंद्र मोदी के हाथों के मज़बूत करने में कीजिए और विश्व में भारत को और ज़्यादा प्रभावशाली बनाने में अपना योगदान अवश्य दीजिए ।

Share this Article