पटना :- बिहार जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने श्री सुशील कुमार मोदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके निधन से राजनीतिक जगत में एक शून्यता आ गई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक कुशल राजनेता और बतौर राज्य के उप-मुख्यमंत्री रहकर सुशील कुमार मोदी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बिहार की तरक्की में श्री सुशील कुमार मोदी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सुशील कुमार मोदी जुझारु स्वभाव के नेता थे और उन्होंने सदा गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई। जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें बेहद सुलझा हुआ राजनीतिज्ञ बताया और कहा कि एक राजनेता के तौर पर उन्होंने कई पदों पर रहकर लोगों के हितों में काम किया।